आम मुद्देराजस्थान

जरूरतमंदों को भोजन वितरण में बढ़-चढ़कर आगे आ रहे शहरवासी

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू लाॅक डाउन के बीच जरूरतमंदों को भोजन के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए शहरवासी खुले दिल से आगे आ रहे हैं और जरूरतमंद को भोजन एवं राशन मुहैया कराने में जुटे हैं।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ शहर की विभिन्न झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंच कर उन्हें खाने के पैकेट बांटे। चेटीचण्ड के अवसर पर सिंधी समाज की ओर से जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। वहीं रोटरी क्लब व रेडक्रास की ओर से क्रमवार सुबह और शाम रेडक्रॉस भवन में भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिले में अन्य स्थानों पर भी भामाशाह और संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंदों को भोजन की सुलभता सुनिश्चित की गई है।
जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ग्राम स्तर तक जन सहयोग से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था हेतु उपखंड अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com