जमीन को लेकर खूनी संंघर्ष, चली गोली एक की मौत, एक घायल
भिण्ड। एंडोरी थाना क्षेत्र के ग्राम खनेता में फसल कटाने को लेकर विवाद हो गया और दो पक्षों मे गाली-गलौज शुुरु होते हुए मारपीट करने लगे, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां बरसाना शुरु कर दिया और इस झगडे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी करने के प्रयास शुरु कर दिये।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह पूर्व सरपंच किशनपाल सिंह तोमर और वर्तमान सरपंच राघवेंद्र सिंह पवैया निवासीगण ग्राम खनेता के बीच एक 3 बीघा खेत को लेकर पिछले 5 वर्षों से विवाद चला आ रहा था, जमीन को लेकर हर वर्ष दोनों पक्षों झगड़ा होता था, विगत दिनों भी खेत की फसल को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी तो ग्रामीणों ने शांत कराया। रविवार को किशनपाल सिंह तोमर के भाई विवादित क्षेत्र के अलावा अपने निजी खेत पर फसल काट रहे थे तभी आरोपी राघवेंद्र पवैया, विनोद, जितेन्द्र गाली-गलौज करते हुए गोलिया चलाने लगे, जिसकी एक गोली कृष्णपाल सिंह के भाई जयेन्द्र सिंह तोमर पुत्र अमर सिंह तोमर उम्र 55 वर्ष को लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और एक गोली उसका साथी लालू कुशवाह पुत्र कैलाशसिंह उम्र 22 वर्ष निवासीगण ग्राम खनेता के लगी और वह भी घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुुंच गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं एक व्यक्ति जयेन्द्रसिंह की रास्ते में ही मौत हो गई। एंडोरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर गोली चलने की खबर लगने के मात्र 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर बड़ी वारदात घटित होने से बचाई पुलिस को देखकर अपराधी भाग गये, वहीं पुलिस ने घायल को अपनी जीप में लेकर थाना प्रभारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। दूसरे घायल को डॉक्टरों द्वारा ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी करने के प्रयास शुरु कर दिये।