जन अभियान परिषद ने साईलो केन्द्रो पर मास्क, शर्बत, नीबू पानी पिलाने की व्यवस्था
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। साथ ही श्योपुर जिले मंे लाॅकडाउन के मद्देनजर 79 उपार्जन केन्द्रो पर किसानो से रबी फसल खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराया जा रहा है। साथ ही खरीद केन्द्रो पर आने वाले किसानो के लिए वैश्कि सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। जिसमें जन अभियान परिषद द्वारा सोईलो केन्द्र नागदा एवं सलमान्या पर आने वाले किसानो को स्टाॅल लगाकर मास्क, रसना शर्बत, नीबू पानी पिलाने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।
जन अभियान की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिह ने बताया कि जन अभियान परिषद के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कराहल एवं ज्वालापुर, श्योपुर द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाताओं के द्वारा ग्राम नागदा स्थित साइलो केंद्र पर गेहूं विक्रय हेतु आये किसानों एवं सभी कर्मचारियों को मास्क वितरण करने की व्यवस्था की गई है। साथ ही रसना शर्बत, नीबू पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है।
जन अभियान परिषद के इस कार्य में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सर्व श्री विद्यासागर गौतम, लक्ष्मणराव शिंदे, लक्षमी कांत राय, प्रमोद तिवारी, सलमान खान, शबाब मोहम्मद, इस्तिकार द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है। इसके अवाला कृषि उपज मंडी में भी शिंकजी, नीबू पानी पिलाने की व्यवस्था आने वाले किसानो के लिए ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति शंकरपुर के अध्यक्ष राजा खान एवं सचिव मुकेश मीणा, दलवीर जाटव द्वारा सुनिश्चित की है। साईलो सलमान्या में पवन दुधाने एवं उनकी टीम द्वारा नगर विकास प्रस्फुटन समिति बडौदा द्वार नीबू पानी एवं मास्क वितरित करने की व्यवस्था की गई है।