जनसम्पर्क में भी जमा होंगे पुनरीक्षण फार्म
भोपाल.Desk/@www.rubarunewsworld.com>> प्रमुख सचिव जनसम्पर्क संजय कुमार शुक्ला ने विज्ञापन सूची में शामिल दैनिक समाचार-पत्रों के वार्षिक पुनरीक्षण की जानकारी जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल में भी जमा कराने के निर्देश दिए है। मध्यप्रदेश शासन, जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रकाशक समाचार पत्र से जुड़ी जानकारी अपनी सुविधा अनुसार संभागीय/जिला जनसम्पर्क कार्यालय अथवा जनसम्पर्क संचालनालय में भी जमा करवा सकेंगे।
प्रकाशक इस संबंध में किसी भी कठिनाई अथवा विचार-विमर्श के लिये संचालक जनसम्पर्क से प्रत्यक्ष में चर्चा कर सकें, ऐसी व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी पत्र में दिए गए हैं।