चालान के डर से नहीं अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहने: राजस्थान पुलिस
कोटा.K.K.Rathore/ @rubarunews.com- कोरोना वायरस से जन्मी कोविड 19 बीमारी की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार की भरसक कोशिशों और जनजागरण अभियानों का ही परिणाम है की अब राजस्थान में कोविड के केस दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे है और रिकवरी रेट में भी बहुत सुधार हुआ इसलिए सरकार के मास्क जन जागरण अभियान के तहत सोसाइटी हैस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा शुरू किये गए ‘हर घर मास्क, घर घर मास्क’ मिशन में नगर निगम कोटा दक्षिण के सहयोग से कोटा दक्षिण के वार्ड 4 रावतभाटा रोड स्थित शिवपुरा बस्ती, आर सी ग्राउंड और भितारियाँ कुंड के आस पास मास्क शी की अध्यक्ष डॉ. निधि प्रजापति, प्रेरणा सेवा संस्थान की निदेशक कविता शर्मा, नेहरु युवा केंद्र के नितेश पारिक, विजय निगम, गजेन्द्र गुर्जर, कारण सिंह और विनय सिंह के द्वारा वितरित किये गए | डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की मास्क वितरण के दौरान बहुत सारे पुलिस कर्मियों से जो आर सी ग्राउंड के बाहर थे उनसे बातचीत हुई उन्होंने कोटा के अन्दर अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा की लोग चालान के डर से मास्क सिर्फ दिखावे के लिए लगाते है जबकि लोगों को समझना चाहिए की मास्क उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए है केवल चालान से बचने या पुलिस के देखकर ही मास्क का उपयोग न करे | जो लोग लापरवाही करते है उन्हें एक बार जरुर से उन लोगो से मिलना चाहिए जिन्हें कोविड हुआ है तब उन्हें पता चलेगा की ये वायरस और बीमारी कितनी खतरनाक है | पुलिस कर्मियों से आम जनता से जब तक कोरोना खत्म न हो तब तक हमेशा मास्क लगाने की अपील की ताकि कोटा को कोरोना मुक्त बनाया जा सके |