चार जगह मावे की धधक रही थी भट्टिया, प्रशासन ने की कार्रवाई
भिण्ड.Desk/ @www.rubarunewsworld.com>> गोरमी क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा में गुपचुप तरीके से होली को त्योहार को देखते हुए बड़ी तादात में अलग-अलग जगह गांव में मावा तैयार किया जा रहा था, जिसकी भनक खाद्य विभाग को टीम को लगी तो गुरुवार दोपहर एसडीएम नागेश जायसवाल, खाद्य विभाग अधिकारी रीना बंसल, तहसीलदार, एफएसओ, ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर दलबल के साथ टीम लेकर छापामार कार्रवाई करने पहुंचे तो ग्रामीणों में हडकंप मच गया और सभी मावे की भट्टिया छोडकर भागने लग तो पुलिस ने पकड़ लिया। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने मावे के सेम्पल भरे, एक हजार लीटर दूध को मौके पर नष्ट कराया गया। खाद्य विभाग की टीम ने सेम्पल लेकर जांच के लिए लेब में भेज दिये।
एसडीएम नागेश जायसवाल ने बताया ग्राम प्रतापपुरा बड़ी मात्रा में मावा तैयार किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गांव में चार अलग-अलग मावा तैयार किया जा रहा था, जिसके सेम्पल भरे गये। खाद्य विभाग की टीम ने मौके से एसटूओ का डिब्बा सहित तेजाब के डिब्बे भी जब्त किये गये। वहीं टीम ने मौके से चार दूध से भरे ड्रम जिसमें लगभग एक हजार लीटर दूध में गड़बड़ी पाये जाने पर तुरंत नष्ट कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार सहित खाद्य विभाग की टीम मौजूद रही।