चार घर पुरा में 41.82 लाख रुपए की लागत से होगा गौशाला निर्माण
भिण्ड। ग्राम पंचायत नुन्हाटा के ग्राम चारघर पुरा में 41.82 लाख रुपए की लागत से गौशाला का निर्माण होगा। इसके लिए भूमि पहले से ही चिन्हित कर ली गई थी। जब यह गोशाला बनकर तैयार हो जाएगी तो किसान अवारा जानवरों को इस गौशाला में बांध सकते हैं यहां उनका पालन पोषण किया जाएगा। उक्त उदगार मुख्य अतिथि विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ग्राम चारघर का पुरा में गोशाला के भूमि पूजन समारोह में व्यक्त किए। ग्राम चारघर का पुरा में आयोजित गोशाला के भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक संजीव सिंह ने कहा देश व किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में गोशालाओं का निर्माण हो रहा है। इसीलिए इन गौशाला की देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है। ये योजना यदि सफल हो गई तो किसानों की आय दोगुना तक बढ़ जाएगी। विधायक ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि गौशाला के कार्य में शासन, प्रशासन की ओर से हर संभव मदद मिलेगी। गाय की सेवा हम सब का धर्म है। मेरी विधानसभा में लगभग सभी पंचायतों में गौशालायें स्वीकृत करा दी है जिस पर कार्य चल रहा है। विधायक ने लोगों से अपील की कि ग्रामवासी भी गौशाला बनने के बाद गाय की सेवा में अपना योगदान दें।