मध्य प्रदेश

चम्बल पुल के पास उ.प्र सीमा पर योगदान दे रहे रक्षा सिमति के जवान

फूप.Desk/ @www.rubarunews.com>> कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर कोई आपने स्तर से जंग लड़ रहे इसी क्रम में ग्राम रक्षा समिति के सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं जिले के चम्बल नदी ग्राम बरही के पास मध्यप्रदेश- उत्तरप्रदेश सीमा पर जंहा स्वास्थ्य विभाग की टीम वाहर से आने और जाने वाले लोगो  की स्क्रीनिंग एवं अन्य करवाई पूरी कर रही है वहीं रक्षा सिमति के सदस्य विक्रम सिंह भदौरिया, विकास सिंह भदौरिया के द्वारा बाहर से आने वाले मजदूरों और जरुतमदों को जिला प्रशासन द्वारा पानी विस्किट, नमकीन सहित स्वल्प आहार की व्यवस्था की जा रही हैं जिससे उन्हें कुछ राहत मिले रक्षा सिमति के सदस्य विक्रम भदौरिया, विकास भदौरिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कोरोना से बचने के लिए दूरी जरूरी सोशल डिस्टेंस का पालन करे और उन्होंने कहा हर किसी को कोरोना की नजरों से देखें तभी हम सुरक्षित रह पायेंगे। भदौरिया ने संदेश देते हुए कारोना के प्रति सजक रहने के लिए कुछ उपाए भी बतये कम से कम 20 सैकेंड साबुन से हाथ धोयें किसी से हाथ न मिलाये, किसी के पैर नहीं छूये, गले न मिले। आपकी सुरक्षा आपके हाथो में हैं।