चन्द्रप्रभु परेट जैन मंदिर में पारसनाथ भगवान की शिखर पर हुआ कलशारोहण
भिण्ड.shashikantRathore/ @www.rubarunews.com>> श्री 1008 चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन परेड मंदिर में गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में भगवान पाश्र्वनाथ की शिखर पर स्वर्ण कलशारोहण रमेश चन्द्र जैन गढ़ा वाले सिंघई परिवार द्वारा विधि विधान से प्रतिष्ठाचार्य संदीप शास्त्री मेहगांव द्वारा यागमंडल विधान के पश्चात् शिखर पर कलशारोहण तथा हवन का आयोजन सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर गणाचार्य विराग सागर जी महाराज ने कहा कि आज बढ़े ही खुशी के साथ भगवान पाश्र्वनाथ की शिखर पर कलशारोहण कर रहे है। सभी लोग जानते है कि चैबीस तीर्थंकरों मेें भगवान पाश्र्वनाथ ने कितने उपसर्गों को सहन करके मोक्ष पद की प्राप्ति की थी देश के विभिन्न प्रांतों शहरों के मंदिरों में भगवान पाश्र्वनाथ की प्रतिमा को दूर से ही देखकर पता चल जाता है कि ये भगवान पाश्र्वनाथ की प्रतिमा है क्योंकि इनकी पहचान फण से होती है। श्री 1008 चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन परेड मंदिर में अध्यक्ष रहे पदम चन्द जैन आलू वाले ने मोक्ष मार्ग पर चलने के लिये गणाचार्य विराग सागर जी महाराज से दीक्षा लेने की तैयारी कर ली जिनकी आज परेट मंदिर में गोद भराई की गई।