घर में घुसकर मारपीट व लाइसेंसी बंदूक से फायर करने वाले फरारी दो आरोपी गिरफ्तार
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में एव डीएसपी मोतीलाल कुशवाह के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना प्रभारी बरोही बृजेंद्र सिंह सेंगर को घर में घुस कर मारपीट व लाइसेंसी बंदूक से दहशत फैलाने के एक मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पकडऩे में सफलता हांसिल हुई है। विदित रहे कि उक्त बरोही थाने के अपराध क्र.102/19 धारा 452, 336, 294, 506, 34 भादवि के तहत मामले में फरार चल रहे थे तभी से बरोही पुलिस इनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी बरोही थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से आरोपी रामराज उर्फ राजू, पुष्पेंद्र उर्फ राहुल सिंह निवासी गौना हरिदासपुरा थाना बरोही को गिरफ्तार कर लिया हैं। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थानाप्रभारी बरोही बृजेंद्र सिंह सेंगर एवं बरोही थाने के आरक्षको की टीम की भूमिका सराहनीय रहीं है।