राजस्थान

ग्रामीणों की कोई समस्या लंबित नहीं रहे – अशोक चांदना

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता, परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा है कि समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो और कोई पेंडेंसी नहीं रहे। श्री चांदना ने यह निर्देश शनिवार को हिंडोली के पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए चक्कर नहीं काटने पड़े और अधिकारी खुद प्रकरणों की निगरानी रखे। उन्होंने कहा कि लंबित बिजली कनेक्शन तुरंत दिए जाएं। विद्युत समस्याओं का निस्तारण भी त्वरित हो।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्व मामलों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर देरी नहीं हो। उन्होंने तरमीम, सीमाज्ञान, भूमि आवंटन आदि के प्रकरणों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व भूमि पर अतिक्रमण नहीं हो ऐसी व्यवस्था की जाए। भूमि के संबंध में आवश्यक जानकारियां पर अंकित कराई जाए
प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को विद्यालय में बिना किसी परेशानी के प्रवेश मिले इसकी भी सुनिश्चितता की जावे। इस संबंध में धाबाईयों का नया गांव सरपंच ने समस्या रखी. जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन परिवार लेकर उपस्थित हुए जिनकी समस्याओं की राज्य मंत्री श्री चांदना ने सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए
इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि नैनवा का महाविद्यालय सरकारी घोषित हो चुका है जिसमें प्रवेश का जिम्मा कमेटी को दिया गया है ताकि विद्यार्थियों का समय व्यर्थ ना होने पाए। महाविद्यालय संचालन संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं में समय लगने के कारण यह व्यवस्था की गई है
जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई, विकास अधिकारी राजकुमार सोनी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।