गौशाला का मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह ने किया लोकार्पण
भिण्ड.desk/@www.rubarunewsworld.com>> सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने गुरुवार को लहार क्षेत्र के ग्राम भीकमपुरा गौशाला का फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के प्रशासक श्री उदयप्रताप सिंह सेंगर, विधायक प्रतिनिधि उत्तमसिंह, कलेक्टर छोटेसिंह, उप संचालक डॉ एनएस सिकरवार, विभागीय अधिकारी, त्रिस्तरीय पचायतो के पदाधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने कार्यक्रम को संबांधित करते हुए कहा कि भिण्ड जिले के लहार क्षेत्र के ग्राम भीकमपुरा में आज गौशाला का लोकार्पण किया गया है। इस गौशाला में निराश्रित गौवंश को रखने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होने कहा कि लहार क्षेत्र के ग्राम भीकमपुरा गौशाला में निराश्रित गौवंश को रखने की व्यवस्था राज्य सरकार ने की है। जिसका संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जावेगा। उन्होंने बताया कि भिण्ड जिले में 30 गौशालाऐं प्रथम चरण के अन्तर्गत खोली जा रही है। क्षेत्रीय सरपंच गौशाला को खोलने के लिए कार्यवाही करें। मंत्री डॉ सिंह ने कहा कि म.प्र.सरकार ने जो वादे किए थे वो पूरे किए जा रहे है। जिसके अन्तर्गत जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों ऋण माफ किया जा रहे है।
जिला सहकारी बैंक के प्रशासक उदयप्रताप सिंह सेंगर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के माध्यम से निराश्रित गौवंश को गौशाला में रखने के लिए सराहनीय कदम उठाया गया है। साथ ही म.प्र.सरकार ने जो वचन पत्र में वादे किए थे, उनको पूरा करने के प्रयास किए जा रहे है। विधायक प्रतिनिधि उत्तमसिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लहार क्षेत्र के ग्राम भीकमपुरा में गौशाला खोली गई है। इस गौशाला में निराश्रित गौवंश को रखने की सुविधा मिलेगी।