राजस्थान

कोविड मरीजों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं रखें निजी अस्पताल

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित हुई जिसमें कोविड -19 के संबंध में निजी अस्पतालों में व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निर्देश दिए गए कि निजी अस्पताल राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड एवं आईसीयू की व्यवस्थाएं रखें। हेल्प डेस्क की व्यवस्था रहे जिस पर निर्धारित शुल्क एवं दरें प्रदर्शित की जाए। इसके अलावा 181 पर आने वाली कोविड मरीजों की सूचना पर तथा जिला प्रशासन द्वारा रेफर किए गए मरीजों को इलाज दिया जाए। राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों की भी पालना की जाए।
वीसी मे जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एल. मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय एवं निजी अस्पतालों के संचालक मौजूद रहे।