कोरोना को लेकर आई राहत की खबर-आज श्योपर में मिले 06 संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> जहाँ देश भर में आज सामने आए 85000 हजार मामलो मे मध्य प्रदेश के श्योपर जिले भी कोरोना के आंकडो में कुछ गिरावट दर्ज हई है। आज जिले में आये 153 सैंपल में 06 संक्रमित पाए गए हैं। जिला अस्पताल से आई पहली रिपोर्ट के 47 सैंपल में 03 संक्रमित मिले जिनमे 26 वर्षीय युवक वार्ड-7 , 27 वर्षीय युवक राजीव गांधी गर्ल्स के पास से, और 55 वर्षीय महिला वार्ड- 23 बाईपास रोड से संक्रमितों में शामिल है एवँ जिला अस्पताल से आई दूसरी 16 लोगो की जांच रिपोर्ट में भी 03 संक्रमित मिले है जिसमे 26 वर्षीय , 28 वर्षीय औऱ 25 वर्षीय युवक पुलिस लाइन से कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
पर राहत पूर्ण बात यह रही की GRMC के सभी 90 सैंपल नेगेटिव पाए गए है।
जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 825 होगई है जिनमे 650 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं 168 करीब एक्टिव कैसस है एवँ जिले के अब तक 18,131 लोगो के सैंपल लिए जाचुके है।
मध्य प्रदेश के कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी 1,19,899 के पार होचुका है ,जिनमे 22,228 एक्टिव कैसस है और 95,490 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है। देश भर में 85000 नए कोरोना के मामलें सामने आने के बाद कोरोना का आँकड़ा 59,54,932 के पार जा चुका है, जिनमे करीब 9,66,505 एक्टिव कैसस है, ओर 48,93,664 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं 93,914 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकि है