किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में गिरवाई गांव में सैकड़ों किसानों ने रणनीति बनाई
ग्वालियर @rubarunews.com किसानों के सामाजिक संगठन किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में गिरवाई गांव में सैकड़ों के सामने बिजली बिल की समस्या के उचित समाधान के लिए किसान साथी एकत्रित हुए सभी किसानों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को एक दूसरे के सम्मुख रखा सबसे बड़ी समस्या बिजली के बिल को लेकर रोष व्यक्त किया इससे पहले भी यह किसान एक साथ बिजली घर पर भी एक दिवसीय आंदोलन कर चुके हैं जिसमें जिले के प्रमुख अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि 1 सप्ताह के भीतर आपकी समस्या का समाधान कर देंगे।
लेकिन सप्ताह बीतने के बाद किसानों की समस्याएं यथावत बनी हुई हैं उन पर कोई बातचीत नहीं की गई नहीं उन समस्याओं का कोई निदान अभी तक निकला है इससे रुष्ट होकर गिरवाई और आसपास के सभी किसान गिरवाई गांव में एकत्रित होकर इस आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई इसमें गिरवाई गिरवाई सहित आसपास के समस्त गांव के किसान एकत्रित हुए और आगामी सोमवार को सभी किसान पुनः विद्युत विभाग का घेराव करेंगे और अगर समस्या का हल नहीं निकला तो आगामी रणनीति के तहत चक्का जाम को भी अंजाम दे सकते हैं।
इस कार्यक्रम में निम्नलिखित प्रमुख किसान नेता सम्मिलित हुए मुख्य रूप से जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुग्रीव सिंह कुशवाहा, अखिलेश यादव मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, जंडेल सिंह यादव पूर्व सरपंच अजय पुर, गणेश भगत पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 65,कल्लू लोधी युवा किसान नेता, भंवर सिंह कुशवाह किसान महासभा अध्यक्ष गिरवाई उपस्थित हुए