किरायेदार महिला से मकान मालिक ने किया बलात्कार
भिण्ड। एक विवाहिता महिला विगत चार वर्ष से एक किराये के मकान में जीवन यापन कर रही थी और उस पर बूरी नजर रख रहे मकान मालिका ने बलात्कार कर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। यह वारदात गोरमी थाना क्षेत्र के वार्ड नं.14 में घटित हुई। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर बताया विगत 2017 से आरोपी हरिओम होतम के मकान में किराये से रहकर ब्यूटी पार्लर काम करके अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही थी, तभी एक रात मकान मालिक चाकू लेकर आया और उसे व बच्चों को जान से मारने धमकी देकर बलात्कार कर दिया, जिसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके घटना को अंजाम दे रहा था, तभी पीडि़ता ने अपबीती परिजनों को बताई तो थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी। गोरमी पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये हैं।
पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय विवाहिता निवासी हाल वार्ड क्र.7 ग्राम मंसूरी जो विगत 2017 से वार्ड क्र.14 में आरोपी हरिओम, होतम प्रजापति के मकान में किराये से रहती थी जो मायके में ब्यूटी पार्लर का काम कर अपना जीवन यापन कर रही थी, किराये का मकान लिया तभी से मकान मालिक उस पर बूरी नजर रख रहा था जो जिसने 17 अक्टूबर 2018 की रात 11 बजे पीडि़ता के कमरे में जबरन घुसकर चाकू दिखाया और बच्चों को जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसके बाद पीडि़ता डर गई और इसी दौरान मकान मालिक ने उसके साथ बलात्कार कर वाारदात को अंजाम दिया, जिसका वीडियो भी बनाया और महिला से वायरल करने की धमकी देने लगा, जिससे वह सहम गई और किसी को कुछ नहीं बताया कुछ दिन बाद उसने हिम्मत करके यह पूरी वारदात बहन को बताई तो थाने पहुंचकर आरोपी युवक के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास शुरु कर दिया है।