कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रो के पहुंच मार्गो का किया औचक निरीक्षण
भिण्ड(rubarudesk)@www.rubarunews.com>> कलेक्टर छोटेसिंह ने बुधवार को अटेर क्षेत्र के ग्राम नखनोली, सूरजपुरा एवं भोनपुरा से सरायपुरा पहुंचमार्गो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ आईएस ठाकुर, एसडीएम अटेर अभिषेक चौरसिया, नायब तहसीलदार मनीष कुमार जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर छोटेसिंह ने अटेर क्षेत्र में ग्राम किषूपुरा से नखनोली एवं सूरजपुरा पहुंचमार्गो का निरीक्षण किया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रोड प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजनान्तर्गत स्वीकृत है। लेकिन आपसी विवाद के कारण सडको का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत एवं एसडीएम अटेर को ग्रामीणों के साथ चर्चा कर रोड का कार्य चालू कराने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने ग्राम नखनोली में ग्रामीणों से मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी चाही। जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव में बजरी-गिट्टी की रोड थोडी डली हुई है, जिससे गांव तक आवागमन हो रहा है। गांव में खंरजा का कार्य भी कुछ जगह हुआ है। इस अवसर पर गांव के राजकुमार ने कलेक्टर को बताया कि मैंने अपनी फसल को मई 2019 में सोसायटी पर बेची थी। जिसका अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। जिस पर कलेक्टर ने कार्यवाही की बात कहीं।
कलेक्टर छोटेसिंह ने अटेर क्षेत्र के ग्राम भोनपुरा से सरायपुरा तक जाने वाले पहुंच मार्ग को देखा। जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह गांव पूर्ण रूप से अनुसूचित जाति वर्ग का है, गांव तक आने जाने के लिए एक सेर है रोड नहीं है। जिससे गांव के लोगों बीमारी के समय चारपाई पर रखकर ले जाना पडता है। सरपंच द्वारा बताया गया कि उनके खाते में अभी 45 लाख रूपए है लेकिन सचिव द्वारा आनाकानी की जा रही है जिससे कार्य नहीं हो पा रहे है। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत आईएस ठाकुर को इस संबंध में कहा कि सरायपुरा तक जाने के लिए डेढ कि.मी. की रोड मुरम-गिट्टी की रोड डलवाने की कार्यवाही की जाए और यदि सचिव के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जाती है, तो उसको हटाकर अन्य व्यवस्था की जाए।