आम मुद्देमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने की नागरिको से अपील

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कोरोना वायरस के सक्रंमण की रोकथाम के लिए 25 मार्च 2020 तक टोटल लाॅक डाउन का समर्थन करने की जिले के सभी नागरिको से अपील की है।  उन्होने अपनी अपील में कहा है कि 25 मार्च 2020 तक सभी नागरिक लाॅक डाउन में सहयोग प्रदान करें। इस अवधि में नागरिक अपने घरों में ही रहें, बाहर न निकले। केवल प्रातः 07 बजे से दोपहर 11 बजे तक एवं सांय 04 बजे से सांय 07 बजे तक ही आवश्यकता की वस्तुओ के लिए ही बाहर निकले।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि यदि आपको सर्दी, जुकाम है तो घर से न निकले लोक स्वास्थ्य सेवा काॅल सेंटर 104 डायल करें। चिकित्सीय परामर्श और आवश्यक होने पर दवाईया भी निशुल्क आपके घर पहुंचाई जावेगी। सभी नागरिको को कोरोना संबंधित जानकारी एवं असुविधा होने पर कलेक्टर कार्यालय श्योपुर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका नंबर 07530-222631 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com