मध्य प्रदेश

एक ही संकल्प, विचार और आव्हान से सभी कार्यकर्ता जुटें : प्रो. अली

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> कार्यकर्ता आगामी विधानसभा उपचुनाव में एकजुटता के साथ पोलिंग बूथ पर चुनौतीपूर्ण संकल्प और विचार से कमर कसकर तैयार रहें कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को स्थिरता मिले, प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए पार्टी का भी यही आव्हान है। उक्त वक्तव्य गोहद विधानसभा क्षेत्र की मौ नगर पंचायत केसबसे बड़े वार्ड 13के द्वारिकापुरी स्थित प्रकाश पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में डॉ.भीमराव अंबेडकर नगर केन्द्र के 10, 11, 12, 13, 14 कुल 5वार्डों मेंं पालक/संयोजक आदि की कामकाजी बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.इकबाल अली ने व्यक्त किए।

भाजपा मीडिया के जिला सेंटर के माध्यम से प्रो.अली ने पूर्व सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी न होनेऔर बेरोजगारी भत्ता नहीं देने की बात भी कार्यकर्ताओं के सामने रखीं।कार्यक्रम में सबसे पहले वीर सावरकर जी की जयंती की शुभकामनाएं दीं गई और अंत में गोरमी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के पिताजी के निधन पर 2 मिनट की मौन श्रृद्धांजलि दी गयी। बैठक को पूर्व मंडल अध्यक्ष नवल मिश्रा ने भी संबोधित किया, संचालन पार्षद सुल्तान मौर्य ने तथा आभार मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह ने व्यक्त किया। इसी तारतम्य में अधिकाधिक वाट्सएप ग्रुप्स बनाने, मास्क और सेनेटाइजर वितरित करने, केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर आधारित वीडियो कॉन्फ्रेंस करने, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने तथा कोरोना कर्मवीरों का सम्मान करने, प्रवासी मजदूरों की समस्या को हल करने और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को विजय दिलाने का भी संकल्प दिलाया गया। बैठक में जिला मंत्रीफरेन्द्र सिंह, जे.डी.खाँन, पार्षद महबूब खाँन, पवन राठौर, श्याम बाबा, हरीराम, विमल कुशवाह आदि को पोलिंग बूथ पर बैठक लेने के लिए नामांकित किया गया। उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर द्वारा निर्देशित बिन्दुओं के बारे में विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया गया और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की शपथ दिलाई गई।