एक ही परिवार के 6 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> नही थम रही है कोरोना की चाल जहाँ आज देश भर सामने आरहे हैं 64000 से ऊपर नये मामले वहीँ मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में भी कोरोना की रफ्तार सबको अपने चपेट में ले रही है। आज जिला अस्पताल से आये 30 सैंपल में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव, बता दे कि ये सभी शिव नगर कॉलोनी के निवासी है, एव 7 अगस्त को भी बाहर से आये 02 लोग यहीं से मिले थे कोरोना संक्रमित ।
इन सभी मामलों के बाद, कुल मरीजों की संख्या हुई 282 एवं अभी तक 239 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होके लौट चुकें है, और कन्टेनमेंट जोन की संख्या भी 112 होगई है जिनमे 47 ही एक्टिव कॉन्टिनमेन्ट जोन है। अभी तक प्रशाषन की बदहाली के बाद पुरे जिले में सिर्फ 6785 लोगो का ही कोरोना सैंपल लिया गया है।
मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 38,157 तक चला गया है ,जिनमे एक्टिव केसस की संख्या 8,827
है। भारत मे भी कुल मरीजो का आंकड़ा 21,74,743को पार कर गया है एवं एक्टिव केसेस की संख्या 6,34,465
होगई है परन्तु राहत की बात यह भी है कि रिकवरी दर में भी हुई वृद्धि के बाद यह संख्या 14,96,112 हो चुकी है एवं करीबन 43704 कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुकें है।
इस कोरोना काल मे सभी देशवासी social distancing कर एवं नियमो का पालन करके ही कोरोना की जंग जीत सकते है