आवाज’ विषय कार्यशाला सम्पन्न
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- उपवन संरक्षक विभाग की ओर से बुधवार को महिला कार्मिकों के लिए ‘‘आवाज‘‘ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद एवं उनके अधीनस्थ दल के द्वारा कामकाजी महिला सुरक्षा एवं पारिवारीक उत्पीड़न के संबंध में नियमों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यशाला मंे महिला पुलिस निरीक्षक अजंना नोगिया द्वारा महिला कार्मिकों को निर्भीक होकर कार्य करने एवं अपने हित में कानूनी प्रावधानों का उपयोग करने की जानकारी दी। महिलाओं से संबंधित विभिन्न अधिनियमों जिसमें घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओ का यौन उत्पीडन अधिनियम 2013, बाल विवाह, पोक्सो एक्ट, साईबर क्राईम, छोटी बालिकाओं के साथ हो रही दुष्कर्म जैसी घटनाओं के संबंध में सख्त प्रावधान किए जाने के उद्धेश्य से वर्ष 2018 में विशिष्ट प्रावधानाओं आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्याशाला में वन मण्डल के अधीन कार्यरत समस्त महिला कार्मिकों ने भाग लिया।