आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है सरकार – मंत्री जयवर्द्धन सिंह

भोपालrubarudesk/@www.rubarunews.com>> नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  जयवर्द्धन सिंह ने अपने प्रभार के जिला राजगढ़ में सुठालिया तहसील के ग्राम लखनवास में ‘आपकी सरकार-आपके द्वार” शिविर में लोगों की समस्याएं सुनीं और समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। शिविर में विधायक  गौवर्धन दांगी, पूर्व सांसद  नारायण सिंह आमलाबे एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मंत्री  जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार आमजन की रोजमर्रा की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि लोगों को समस्या के निराकरण के लिये तहसील और जिला मुख्यालय तक न जाना पड़े, इसलिये ग्राम पंचायतों में ‘आपकी सरकार-आपके द्वार” शिविर लगाये जा रहे हैं। इसमें अधिकारी सुबह गाँव में पहुँचकर नागरिकों की समस्याएं सुनते हैं, उनकी मांगे जानते हैं और निराकरण की कार्रवाई करते हैं।

शिविर में 570 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 488 का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष 42 आवेदनों में समय-सीमा निश्चित की गई। सभी अधिकारी कलेक्ट्रेट से बस में सवार होकर ग्राम लखनवास पहुँचे।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com