आमजन एवं जरूरतमंदों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ ने उठाया मानवीय कदम
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आवश्यक संसाधनों के अभाव के कारण पीड़ित जरूरतमंदों को सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष मे योगदान दिया गया है, इसके साथ ही जिला स्तर पर भी अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए समस्त स्टाफ द्वारा एकत्रित की गयी 35000 रुपये की सहायता राशि खाद्य सामग्री किट के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक अक्षय कुमार शर्मा द्वारा जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को सौपींं ।
अग्रणी जिला प्रबंधक अक्षय कुमार शर्मा ने बताया कि इस महामारी मे लॉकडाउन के कारण समाज का एक बड़ा तबका अपनी मूल जरूरतों के लिए काम छूट जाने के कारण खाद्य सामग्री का अभाव झेल रहा है। आज इस संकट के समय इस अदृश्य शत्रु से लड़ने के लिए हमें सम्पूर्ण समाज को अपने परिवार की तरह मानना होगा एवं यह प्रयास करना होगा कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। बैंक ऑफ बड़ौदा सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों मे सदैव अपना योगदान देता रहा है और आगे भी इस तरह की सामाजिक सेवाएँ जारी रखेगा।