आम मुद्देक्राइमताजातरीनमध्य प्रदेश

आबकारी अधिकारी ने ठाना, अवैध शराब माफियाओं को मिटाना

दतिया @rubarunews.com जिले में आचार संहिता लागू होने एवं उपचुनाव को द्रष्टिगत रखते हुए कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन के नेतृत्व में तीन जगहों पर दबिश दी गयी है इस दौरान कुल 3 प्रकरण कायम् किये गए हैं।इनमें दो लोगों को नामजद किया गया है वही एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ बिभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं।इस पूरी कार्यवाही में लगभग 10 से 15 लाख की कीमत की अबैध शराब जब्त कर नष्ट की गई है।

 

उक्त कार्यवाही की जानकारी मीडिया को देते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी सर्किल दतिया में स्थित सहेड़ा खुर्द में दी गयी दबिश में आरोपी राघवेंद्र रावत पुत्र हनुवंत रावत निवासी सहेड़ा खुर्द पर आबकारी एक्ट के प्रकरण कायम किया गया है। इसके अलाव दतिया एवं शिवपुरी जिले के आबकारी स्टाफ ने संयुक्त रूप से थाना बडोनी के ग्राम सनोरा डेरा में भी दबिश दी गयी यहां कुल 2 प्रकरण में कच्ची हाथभट्टी की शराब , ड्रमों में रखा लाहन जब्त किया गया है।। इसी ग्राम में एक अन्य कार्यवाही में 25 लीटर हाथभट्टी की शराब जब्त की गई जिसमें आरोपी महिला पूजा कंजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है।

 

आबकारी विभाग की इस समुचित कार्यवाही में सहायक आबकारी अधिकारी के एल भगौरा, आबकारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानविलकर, आबकारी उप निरीक्षक टी आर वर्मा,मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी,आरक्षक संजय वर्मा, प्रताप सिंह,विकास, पंकज, रवि बिसरिया, मनीष यादव, अवधेश भदौरिया, लक्ष्मीनारायण मांझी, अशोक शर्मा सहित आबकारी वाहन चालक मुकेश, अनिल,अजय की भूमिका रही।