आधा दर्जन से अधिक वाहनों के काटे चालान
भिण्ड.Desk/@www.rubarunews.com>> शहर के इंदिरा गांधी चौराहा पर गुरुवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक मजिस्ट्रेट मोबाइल कोर्ट चेकिंग हुई। जिसे लेकर पूरे बाजार भर में हड़कंप की स्थिति बन गई। कार्रवाई के दौरान प्रथम न्यायिक मजिस्टे्रट विनोद कुमार वर्मा एवं ट्रैफिक प्रभारी आदित्य मिश्रा के साथ यातायात पुलिस अमला भी मौजूद रहा। इस दौरान स्कूल वाहनों की चेकिंग की गई, जिनमें से आधा दर्जन से अधिक वाहनों के चालान करते हुए 5 हजार 250 रुपये का शमन शुल्क बसूला गया।
लहार चुंगी इलाके में ऑटो खड़े करने के लिए जो स्टैंड चिन्हित किया गया, उस पर हाथ ठेला व्यापारियों ने कब्जा जमा लिया था, जिस कारण ऑटो चालक इधर उधर अपना टेम्पू खड़ा करने से जाम जैसे हालात निर्मित हो रहे थे। इसकी जानकारी जब ट्रैफिक प्रभारी आदित्य मिश्रा को लगी तो गुरुवार दोपहर पहुंचकर अतिक्रमण करने वाले हाथ ठेला व्यापारियों को खदेडकर ऑटो स्टैंड को इनके चंगुल से मुक्ति कराया। श्री मिश्रा ने बताया विगत दिनों से लहार चुंगी इलाके में जाम जैसे स्थिति उत्पन्न होने की शिकायते मिल रही थी साथ ही जहां पर ऑटो स्टैंड चिन्हित किया गया था उस पर हाथ ठेला व्यापारियों ने कब्जा जमाकर अतिक्रमण कर लिया था जिस कारण जाम के हालात बन रहे थे, जिसे मुक्त कराकर अब ऑटो चालको को राहत मिलेगी और चिन्हित किये गये स्टैंड पर ऑटो लगाये जायेगे। जिसके बाद भी कोई चालक इधर-उधर वाहन खडा करता है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी।