अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही में आज 6 प्रकरण दर्ज किये गए
दतिया @rubarunews.com>>>>> रविवार को कलेक्टर बी विजय दत्ता के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया निधि जैन के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला सहायक आबकारी अधिकारी के एल भगोरा ने अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के दौरान भांडेर विधानसभा क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में दविश दी जाकर 30 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 17 पाव विदेशी मदिरा जप्त कर 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
उपरोक्तानुसार भांडेर रोड, इंदरगढ़ से सुगना पत्नी विद्या कंजर, टोड़ा रोड इंदरगढ़ से नीलम पत्नी मोनू कंजर, कृषि मंडी इंदरगढ़ के पास से सुमन पत्नी जितेंद्र कंजर, पचोखरा से गुंजा पत्नी पूरन कंजर, इंदरगढ़ में सुकुमा पत्नी सत्यनारायण कंजर के आधिपत्य से उक्त अवैध शराब जब्त की जाकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 6,950/- रुपये है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के.एल. भगोरा, आरक्षक संजय शर्मा , आरक्षक अशोक शर्मा, आरक्षक अबधेश भदौरिया एवं वाहन चालक अनिल यादव का सराहनीय योगदान रहा।