अमृत महोत्सव : भाजयुमो ने संकल्प यात्रा से दिया देशभक्ति का संदेश
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को भाजपा देशभर में अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटा ने संकल्प यात्रा का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम के नेतृत्व में 75 कार्यकर्ता साइकिल पर सवार होकर कुन्हाड़ी से शहर के विभन्न स्थानों से होते हुए 14 किमी का सफर तय कर शहीद स्मारक पहुंचे। संयोजक नरेंद्र मेघवाल ने बताया कि कुन्हाड़ी चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण व नमन करते हुए संकल्प यात्रा की शुरूआत हुई, कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमेन राजेश बिरला ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इसके पूर्व बिरला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की इस 75वीं सालगिरह में अमृत महोत्सव के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी और आने वाले पीढ़ी भारत के इतिहास, संस्कृति और महापुरुषों से रूबरू हो सकेगी। भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने का जिम्मा युवाओं के हाथ है, इसलिए आवश्यक है कि युवा पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास को जाने। साइकिल सवार कार्यकर्ता नाका चुंगी, साईं बाबा मंदिर, कैथूनीपोल, सब्जीमंडी चौराहा, रामपुरा, नयापुरा से अग्रसेन चौराहा होते हुए शहीद स्मारक पहुंचे। हाथों में तिरंगा और भारत माता के जयकारे का उद्घोष करते कार्यकर्ताओं का जगह-जगह स्वागत किया गया।
शहीदों को किया नमन
भाजयुमो कार्यकर्ताओं की ओर से शहीद स्मारक पर भारत के बलिदानी सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव के माध्यम से युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पीएम ने युवाओं से अतीत से सीखकर भविष्य के निर्माण की ज़िम्मेदारी उठाने के लिए आह्वान किया है। मुझे आशा है कि भाजयुमो का प्रत्येक कार्यकर्ता एवं युवा इस संकल्प में सहभागी बनेगा। इस दौरान भाजपा शहर जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, कार्यक्रम सहसंयोजक नारायण शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अनिल शर्मा, ईशु दुबे, रोबिन सिंह, लाखन मीणा, धीरज मीणा, राहुल सिकरवार, वेद कश्यप, लव आजाद, निशांत वर्मा, मनीष गौतम आदि मौजूद रहे। संकल्प यात्रा का स्वागत करने वालों में पार्षद दिलीप अरोड़ा, आरती शाक्यवाल, सतीष चौधरी, चंद्रमोहन योगी, नवीन माथूर, रोबिन सिंह, सत्यप्रकाश शर्मा, महावीर सुवालका, चमन केलवा व हिमांशु सैनी शामिल रहे।