अनुशासन सेवा भावना को प्रेरित करती है स्काउटिंग – शेखावत
कोटा.K.K.Rathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल नैनवा में आयोजित संस्था प्रधान स्काउटर गाइडर सेमिनार में सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) पूरण सिंह शेखावत ने कहा कि अनुशासन एवं सेवा भावना के लिए बालक बालिकाओं को स्काउटिंग गाइडिंग प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि नन्ही उम्र से कब बुलबुल, स्काउट गाइड, तथा रोवर रेंजर के रूप में अंतरराष्ट्रीय संगठन से जुड़कर आत्मविश्वास समर्पण भाव से कार्य कर उत्तरोत्तर प्रगति करते हैं । इस अवसर पर नैनवा के स्काउट्स गाइड्स को श्रेष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
सी. ओ. स्काउट गिरिराज गर्ग ने स्काउट गाइड गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब के माध्यम से विद्यालयों में गो ग्रीन वी सेफ गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण हो इसकी आवश्यकता है।
इस अवसर पर स्थानीय संघ प्रधान भवानी सिंह सोलंकी ने बाल्यकाल से ही स्काउटिंग गाइडिंग को प्रेरणास्पद बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति अवार्ड तक स्काउट गाइड निरंतर रूप से तैयार रहता है। सहायक जिला कमिश्नर रामपाल मीणा ने मॉडल स्कूल में स्काउट गाइड गतिविधियों के संचालन तथा गतिविधियों की जानकारी दी। प्रारंभ में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवराज कहार ने स्वागत करते हुए विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि संचालन पर जोर दिया।
कोषाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य अनिल गोयल ने ट्रेनिंग काउंसलर से विद्यालयों में विजिट एवं टुप गठन की जानकारी दी ।
इस अवसर पर सहा. कमिश्नर विभा गौतम, शोजी लाल मीणा, कमल मरमिट, मोहन लाल प्रजापति, रामप्रसाद मीणा, शराफत अली, बद्रीनारायण चौहान, महावीर कहार, धर्मपाल सिंह, नीरज शर्मा, नगेंद्र कुमार, योगेश महावर ने विद्यालयों में संचालित गतिविधि की जानकारी दी। स्थानीय संघ सचिव सत्यनारायण साहू ने स्काउट गाइड की योग्यता वृद्धि की जानकारी दी एवं धन्यवाद दिया।