सेल्फी लेकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- पंचायतीराज आम चुनाव,2020 के तहत बुधवार को जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के तहत सेल्फी विद वोटर का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीण महिला पुरूषों ने बढचढ कर भागीदारी निभाई। ग्रामीण महिलाओं ने सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। मतदाताओं ने सेल्फी लेकर मतदान करने का संकल्प भी व्यक्त किया।
जिले में पंचायतीराज चुनाव आम चुनाव,2020 के अंतर्गत होने वाले जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में गुरूवार को रैली एवं दीपदान का आयोजन किया जाएगा।