आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

संभाग आयुक्त एवं आईजी ने रतनगढ़ विशाल मेले की तैयारियों का लिया जायजा

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>  ग्वालियर संभाग आयुक्त आशीष सक्सैना एवं चंबल रेंज के आईजी मनोज शर्मा ने रतनगढ़ माता मंदिर में दीपावली दौज पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 से 17 नवम्बर तक होने वाले आयोजन की व्यवस्थाओं का रतनगढ़ पहुंचकर आज निरीक्षण किया।

 

इस दौरान लोक निर्माण विभाग ग्वालियर के मुख्य अभियंता आरएल भारतीय, कलेक्टर बी. विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह, अपर कलेक्टर एसएस रावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिए अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीएम सेवढ़ा अनुराग निगवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

संभाग आयुक्त सक्सैना एवं आईजी शर्मा ने व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान कोविड-19 की गाईड लाईन एवं शासन के दिशा निर्देशों का पालन हो। उन्होंने बैरीकेटिंग व्यवस्था, वाहनों की पार्किग, कंट्रोल रूम, बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, प्राथमिक उपचार, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में भी जानकारी ली।