श्योपुर में नही थम रहा कोरोना का संक्रमण , SDOP सहित आज मिले 16 नए संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>>भारत मे बढ़ते कोरोना के ग्राफ से प्रतिदिन आरहे है 98000 करीब मामले इसी के साथ मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में भी 175 सैंपल में आज मिले कोरोना के 16 नए मामले।
श्योपुर कोरोना के आँकड़े~
◆ जिला अस्पताल की आयी 10 जांच रिपोर्ट में श्योपुर के 59 वर्षिय SDOP रामतिलक मालवीय पाए गए पॉजिटिव।
● एवं DRDE से आई 43 जांच रिपोर्ट में 07 नए संक्रमित जिनमे शहर के ही 17 वर्षिय, 13 वर्षीय, 32 वर्षिय, 25 बर्षीय व 32 वर्षीय पुरुष सहित दो 25 वर्षीय औऱ 21 वर्षिय युवतिया कोरोना पॉजिटिव मरीजो में शामिल है।
◆ रात्रि आयी ICMR की 122 जाँच सैंपल में 08 औऱ पॉजिटिव मिले है जिनमे दो संक्रमित पुलिस लाइन, एक 35 वर्षीय पुरूष आनंद नगर से, एक 36 वर्षीय महिला वार्ड- 21 , एक 55 वर्षीय महिला वार्ड- 13 ओर एक 28 बर्षीय युवती आर्य समाज के सामने से ओर 29 वर्षीय युवक शिवपुरी रोड एवं ग्वालियर हजीरा बाग से आए 45 वर्षीय पुरुष श्योपुर में पॉजिटिव पाए गए है। बता दे कि श्योपुर से अबतक 15,425 लोगो की कोरोना जांच होचुकीं है।
जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 691 जिनमे 519 मरीज रपूर्ण स्वस्थ हो चुके है एवं 168 एक्टिव कैसस है । जिले में बढ़ते कोरोना के खतरे के बाद जिले में 106 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन बनाये जाचुके है।
मध्य प्रदेश में भी कुल कोरोना मरीजों की संख्या 88,247 होगई है जिनमे करीब 20,487 एक्टिव कैसस व 65,998 लोग रिकवर होचुके हैं है।
देश भर में आये 98000 से ऊपर नए मामलो के बाद जो कि अबतक के सबसे अधिक कोरोना के केसेस है , देश मे कोरोना से अब तक कुल 48,78, 042 लोग चपेट में आचुके है, जिनमे 9,83,793 एक्टिव है, ओर इस जानलेवा वायरस से मृत्यु का आँकड़ा 80,026 को पार कर गया है एवं रिकवरी दर बढ़ने की वजह से 38,09,549 लोग देश भर में स्वस्थ होचुकें है।