शिक्षक सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों का संगठन ने किया अभिनंदन
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ ने राज्य, जिला व ब्लाक स्तर पर शिक्षक सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों का राज्य एवं पंचायत समिति सहकारी समिति लिमिटेड तालेड़ा, कार्यालय देवपुरा पर अभिनंदन किया।
जिला महामंत्री वेद प्रकाश गौतम ने बताया कि संगठन ने नई पहल करते हुए इस वर्ष वर्चुअल समारोह में शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक जिसमें राज्य स्तर पर व्याख्याता नवनीत जैन ,ब्लॉक स्तर पर व्याख्याता सेवक सिंह , वरिष्ठ अध्यापक धर्मेंद्र गुर्जर व गोपाल मीणा का साफा बंधवा कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस वर्ष आदर्श विद्यालय में चयनित होने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरपुरा के प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मडावरा के किशन लाल मीणा का भी सम्मान किया संगठन ने सभी शिक्षकों से वैश्विक जनजागृति लाने हेतु सतत प्रयास करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस व कोरोना गाइड लाइन का ध्यान रखा गया ।
कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष रामप्रताप मीणा, जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, जिला महामंत्री वेद प्रकाश गोतम, उपाध्यक्ष विष्णु बागड़ी, नंदकिशोर बैरागी ,शेख असलम उपशाखा अध्यक्ष के पाटन हीरालाल गुर्जर ,गिर्राज सांमरिया ,नंदकिशोर मीणा ,धर्मेंद्र मीणा राधेश्याम राठौर आदि उपस्थित रहे