वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे गीत के साथ मनाया विश्व शांति दिवस
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- विश्व शांति दिवस के अवसर पर उपवास की शृंखला में आज महात्मा गांधी सेवा आश्रम, श्योपुर मे गांधी जी की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड परायी जाणे रे । पर दुःखे उपकार करे तो ये मन अभिमान न आणे रे गीत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खादी भंडार श्योपुर के प्रबंधक श्री शेलेन्द्र पाराशर ने चर्चा करते हुये कहा कि आज का दिन विश्व में शांति के लिये याद किया जाता है लेकिन कहीं भी शांति नजर नहीं आती है। गांधी जी के आदर्शो और विचारों को लोगों ने भुला दिया है। सरकार द्वारा लिए गए आकस्मिक निर्णय, किसान विरोधी बिल , निजीकरण और बढ़़ती हुई बेरोजगारी ने देश मे काफी असन्तोष पैदा कर दिया है। आज हमें सभी को एकजुट होकर उपवास और अहिंसात्मक तरीकों से सरकार की इन नीतियों का विरोध करें और विश्व शांति की कामना करें।
इस दौरान बेटी पढ़ाओ के समन्वयक पुनीत शर्मा, चाइल्डलाइन समन्वयक विप्लव शर्मा, मनोज सोनी, कुलदीप शर्मा, प्रेमचन्द बैरवा, धनराज जागा, हंसराज जागा आदि उपस्थित रहे,