आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

वाहन चलाते समय हार्टअटैक आने से चालक की मौत

दतिया से पीयूष राय की रिपोर्ट

 

दतिया @rubarunews.com इन्दरगढ रोड़ पर राजस्थान से लौट रही बोलेरो गाड़ी के चालक दीनदयाल को चलती गाड़ी को आया अटैक। वाहन में सवार बाल बाल बचे सभी यात्री। ह्र्दयगति रुकने से हुई चालक की मौत।

 

इंदरगढ़ भान्डेर रोड पर रात्रि राजस्थान झांझ से समथर उत्तर प्रदेश जा रही बोलेरो गाड़ी के चालक दीनदयाल कुशवाहा निवासी समथर उत्तर प्रदेश को गाड़ी चलाते समय में हार्ट अटैक आया चालक ने गाड़ी साइड में खड़ी कर दी।

 

बोलेरो वाहन में गुर्जर समाज की 10 लोग यात्रा कर रहे थे। सभी लोग सुरक्षित रहे और वाहन चालक की सूझबूझ से वाहन किनारे पर रोक दिया जिससे बाल बाल बच गए। अटैक आने की सूचना तत्काल यात्री ने हंड्रेड डायल को फोन किया। मौके पर पहुंचकर इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां जांच करने और डयूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस में रखवाया है।