लगातार बढ़ रहा है कोरोना का कहर आज जिले में मिले 15 नए संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> आज देश भर में जहाँ सामने आए 96000 नए मामले वहीँ मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में भी लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है, आज आये कुल 295 करीब सैंपल में मिले15 नए संक्रमित ।
जिनमे जिला अस्पताल से दिन भर में आये 53 सैंपल में 06 संक्रमित मिले है जिनमे एक 76 वर्षीय मैंन मार्किट निवासी ,जो कि पहले भी कोरोना से संकर्मिति होचुकें है,
एक 54 वर्षीय पुरूष व 75 वर्षीय बुजुर्ग वार्ड-10 जाट कि छात्रावास के पास से, एक 34 बर्षीय पुरूष वार्ड-8 शिव नगर से , 33 बर्षीय शिवपुरी रोड से, और 35 वर्षीय पुरूष पुलिस लाइन से संक्रमितों में शामिल है। औऱ रात्रि GRMC से आई कुल 217 जांच रिपोर्ट में भी 09 पॉजिटिव मिले है जिसमे एक 30 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव, 26 वर्षीय युवक HDFC बैंक से, 28 वर्षीय युवक आनंद नगर से, 62 वर्षीय बुजुर्ग वार्ड-8 बड़ोदा से, दो संक्रमित3 35 वर्षीय व 33 वर्षीय पुरूष विजयपुर से, 3 अन्य मरीज ग्रामीण इलाके से संक्रमितों में शामिल है और 2 सैंपल रिजेक्ट करदिये गए है।
व DRDE के सभी 25 सैंपल नेगेटिव आये है।
बता दे कि कल भी 08 संक्रमित मिले थे जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या जिले में 736 होगया है जिनमे 559 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है,एवं एक्टिव कैसस की संख्या जिले में अब 170 एक्टिव कैसस है। जिले में कोरोना के कारण वर्तमान में 140 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन है
देश भर ओर राज्य के कोरोना आंकड़े~
◆ देश भर में भी आज आये 96000 नए कोरोना के मामलें सामने आने के बाद कोरोना का आँकड़ा 52,42,050 के पार जा चुका है, जिनमे करीब 10,17,414 एक्टिव कैसस है, ओर 41,39,210लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं 84,689 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकि है।
◆मध्य प्रदेश के कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी 97906 होचुका है ,जिनमे 21,568 एक्टिव कैसस है और 74,398 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।
अनलॉक होचुकें पूरे देश मे लोगो को बीच से अब कोरोना का डर कम होता जारहा है , पर कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है देशवासियों को अभी भी सतर्कता और सावधानी के साथ कोरोना का सामना करना होगा।