लंबित मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से गुरूवार को जिलाध्यक्ष चंदन पंचोली एवं महामंत्री ओमप्रकाश वर्मा की अगुवाई में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने लंबित मांगों के समाधान को लेकर राज्य सरकार के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष पंचोली ने बताया कि स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 करने, शैक्षिणक योग्यता स्नातक करने, अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों को शासन सचिवालय के मंत्रालयिक संवर्ग के समान वेतनमान एवं पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाने, मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए पृथक से निदेशालय का गठन करने एवं पंचायतीराज संस्थाओं के मंत्रालयिक कम्रचारियों को राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1999 के तहत लाने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र राज्य सरकार को सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की वाजिब मांगों के लिए कई यह वर्ग वर्षों से आंदोलनरत है। उन्होंने कहा कि मंत्रालयिक सवंर्ग शासन प्रशासन की रीड की तरह कार्य करता है, लेकिन यही संवर्ग सबसे पिछडा हुआ है। इस दौरान संगठन के मुख्य सलाहकार राकेश कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष, देवी सिंह शक्तावत, संयुक्त मंत्री शिवराज सैनी, सूर्यप्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष चिकित्सा विभाग राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष राजस्व विभाग श्याम सुंदर शर्मा, सूर्य प्रकाश लोधा, अमित शर्मा व सुरेश सिंह राठौड सहित बडी संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद रहे।