देशमध्य प्रदेश

मोदी के संदेश पर भिंड सहित देशभर में 9 मिनट की दिवाली जली, किसी ने मोमबत्तियां तो किसी ने दीपक

भिंड l वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में पूरे भारतवर्ष में रविवार की रात 9:00 बजे पूरे देशवासियों ने अपने अपने घरों में मोमबत्तियां और दीपक जला कर कोरोना को हराने के लिए प्रकाश पर्व मनाया है। उल्लेखनीय है कि 5 अप्रैल रविवार की रात 9:00 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संदेश देते हुए सभी देशवासियों से 9:00 और 9 मिनट तक दीपक और मोमबत्तियां जलाकर इस कोरोना को हराने के देश भर में घर घर दीपक और मोमबत्तियां का संदेश दिया था, सभी लोगो ने एकजुट होकर कोरोना को हराने के लिये 9 मिनट तक देश को प्रकाशमय बना दियाl मोदी के संदेश पर डीआईजी अशोक गोयल चंबल संभाग, पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह, कलैक्टर छोटे सिंह ने अपने घरों मैं दीपक मोमबत्ती जलाकर मिसाल दी है प्रशासनिक अधिकारियों ने एवं पुलिस प्रशासन ने हर थाने पर दीपक मोमबत्ती जलाएं प्रशासन जनता के साथ हैl