महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शुक्रवार प्रातः कलेक्ट्रेट स्थित नॉलेज पार्क में पुष्पांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एयू खान,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, उपखंड अधिकारी बूंदी डॉ.पूजा सक्सेना, कार्यवाहक तहसीलदार बूंदी प्रीतम मीणा, गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक राजकुमार माथुर, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी को नमन करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन भी धर्म गुरुओं द्वारा किया गया । अंत में मोन प्रार्थना भी की गई. कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया ।
इसी अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के संदर्भ में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया । जिसमें जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए ।