बाइक चोर गैंग 6 बाइक सहित गिरफ्तार
दतिया से प्रशान्त गुप्ता की रिपोर्ट
दतिया @rubarunews.com >>>>> पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा विधानसभा उपचुनाव पूर्व उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों व अपराधियों, स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे।
अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह गुर्जर सिविल लाइन दतिया के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त सूचना के आधार पर तस्दीक हेतु 03 मोटरसाइकिल चोरी , शिवम पुत्र मंसाराम पाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया थाना दुरसङा, दीपक पुत्र संतोष तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी थाना दुरसङा, चंद्रभान उर्फ कन्नू पुत्र बहादुर परिहार निवासी गल्ला मंडी के पीछे दतिया को मोटरसाइकिल चोरी के अपराध में सक्रिय चोर गैंग का गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ के दौरान चोरी की गई मोटर.साइकिल के संबंध में बड़ा खुलासा हुआ।
आरोपी गणों द्वारा थाना सिविल लाइन दतिया के हमीर सिंह नगर उनाव रोड से चोरी की गई मोटरसाइकिल की घटना करना स्वीकार किया। एवं उनके द्वारा अन्य क्षेत्रों पर मोटर.साइकिल को चोरी करना स्वीकार किया गया। जिन की निशानदेही पर 06 मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया के द्वारा 6 मोटरसाइकिल सहित शातिर चोर गैंग को दवोचने मे उक्त टीम को उचित इनाम देने की घोषणा की गई।बरामद की गई मोटरसाइकिल की कीमत 300000रुपए है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रविंद्र सिंह गुर्जर उनि. संजय सिंह भदोरिया, आर. हेमंत, आर. गजराज, आर. कंचन मांझी, आर. संजेश सिंह. यादव , आर. शिवकुमार, आर चालक राघवेंद्र गुर्जर एवं साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।