आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

पूर्व विधायक पति की गाड़ी पर लगी प्लेट पर पुलिस ने की चालानी कार्यवाही

दतिया @rubarunews.com  बुधवार शाम आचार संहिता लगते ही यातायात पुलिस ने दिखाई सख्ती। पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में राजगढ़ चौरह पर कोतवाली टीआई धनेंद्र सिंह भदोरिया ने भांडेर भाजपा पूर्व विधायक पति की गाड़ी पर लगी विधायक लिखी प्लेट पर की चालानी कार्यवाही।

 

कोतवाली पुलिस बल के साथ शहर में चलाया चेकिंग। चेकिंग के दौरान गाड़ी में लिखा पार्टी की प्लेट और हुटर लगे हुए थे। कोतवाली पुलिस ने बसूला जुर्माना।अधिक तेज गति से बाइक चलाने वालों एव बिना लाइसेंस,बिना हेलमेट, बिना नंबर की गाड़ियां और बाइकों पर तीन लोग बैठकर घूम रहे हैं लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।

 

कोतवाली थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदोरिया ने समझाइश भी दी ।कि बिना हेलमेट के ना निकलें, बिना नंबर की गाड़ी और अधिक तेज गति से बाइक ना चलाएं। बिना हेलमेट के बाइक लेकर न निकलें। चैकिंग के दौरान कोतवाली टीआई धनेंद्र सिंह भदोरिया एसआई अजय अंबे,एसआई दीपेन्द्र कुशवाहा, एसआई श्रद्धा राजा चौहान सहित कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा।