पूर्व नपा अध्यक्ष के पुत्र सहित आज जिले में मिले 14 कोरोना संक्रमित,
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>>प्रतिदिन बढ़ता कोरोना का जानलेवा वायरस अब श्योपुर के हर कसबे में फैलता जारहा है। आज जिला में आई 4 लैब की रिपोर्ट में कुल 14 संक्रमित मिले है। जिला अस्पताल से आये 84 सैंपल में कुल 08 पॉजिटिव मरीज पाए गए जिनमे 26 वर्षीय युवक वार्ड-18 से पूर्व नपा अध्यक्ष के पुत्र जो कि पहले ही पॉजिटिव आचुकें है, व 52 वर्षिय महिला नागदा से, दो संक्रमित 64 वर्षीय व 22 वर्षीय पुरूष बड़ौदा रोड से, 26 वर्षिय युवक नई बस स्टैंड से, 80 वर्षीय बुज़ुर्ग जेल के पास, 14 वर्षिय बालिका नवोदय विद्यालय से, और 58 वर्षीय बुजुर्ग विकास नगर से संक्रमितों में शामिल है।
ग्वालियर GRMC से आये 100 सैंपल में 03 संक्रमित मिले है जिनमे 35 वर्षीय पुरुष चकबमुलिया , 30 वर्षीय महिला वार्ड-13 विजयपुर, एवँ 46 वर्षिय पुरूष ढोढर से पॉजिटिव मिले है और ग्वालियर से आई दूसरी DRDE की रिपोर्ट के 25 सैंपल में भी 03 संक्रमित मिले है जिसमे 28 वर्षीय व 23 वर्षीय युवती और 35 वर्षीय पुरुष जो कि सभी शहर के निवासी है संक्रमित पाए गए है , परंतु अच्छी खबर यह भी आई कि सामुदायिक स्वास्थ्य सेंटर बड़ौदा से आई 36 रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाय गए है। शहर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ने के बाद भी प्रशाषन व लोगो की लापरवाही में कोई कमी नही आई है।
जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 793 होगया है, जिनमे 630 लोग पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं 156 एक्टिव कैसस है।
देश और राज्य के बढ़ते कोरोना के आंकड़े >>
◆भारत में भी कोरोना के कुल आंकडॉ 56,76,157 को पार कर गया है, जिनमे 9,68,402 एक्टिव कैसस है औऱ 46,16,562 लोग इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होचुकें है एवं 90,385 लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकीं है।
◆मध्य प्रदेश के कोरोना आंकडो पर नजर डाले तो कुल संख्या भी बढ़कर 1,10,711 होचुका है ,जिनमे 22,646 एक्टिव कैसस है और 836,030 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है।