दिव्यांगों को उपकरण वितरित कर मनाया प्रधान मंत्री का जन्मदिन सेवा सप्ताह
श्योपुर/कराहल.Desk/ @www.rubarunews.com-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत आयोजित कराहल दिब्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगों को साइकिल, ट्राय साइकिल ,बैसाखी इत्यादि उपकरण भेंट किए गए जिसमें ट्राई सायकल 09, श्रवण यंत्र 07, व्हीलचेयर 05, बैसाखी 01,
कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता सहित कराहल जनपद सीईओ भटनागर , जनपद पंचायत कर्मचारी कराहल सरपंच उप सरपंच पति साथ ही युवा जन जाग्रति मंच कराहल संचालक कृष्णा शर्मा ब अन्य सदस्य उपस्थित थे ।।