दिन-दहाड़े लुटा सब्ज़ी विक्रेता- हाथ ठेले से गल्ला ले भागा उठाईगीर
श्योपुर. @www.rubarunews.com- कोतवाली के पीछे रहने वाले एक सब्ज़ी विक्रेता दंपत्ति के लिए सोमवार की सुबह खासी मनहूस रही। सब्ज़ी बेचने गली-गली घूमने वाले इस दंपत्ति को यह चपत वार्ड 03 के अंतर्गत पण्डित पाड़ा क्षेत्र में लगी। जब ठेले पर ताक लगाए कोई उठाईगीर ठेले से गल्ला उठाकर ले भागा। गल्ले में दोपहर 12 बजे तक की बिक्री के लगभग ढाई हजार रुपए थे। वारदात गीता भवन से फूटे मुकासे की ओर जाने वाले मोड़ की है। उठाईगीर को गल्ला ले कर भागते सब्ज़ी विक्रेता महिला कैलाशी बाई ने देखा। उन्होंने तत्काल शोर भी मचाया किंतु शातिर बदमाश सूनी सड़क का लाभ उठा कर भागने में कामयाब रहा। बदमाश अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए था। घटना के तुरंत बाद ठेला मालिक गोवर्धन सुमन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जो पूछताछ की ख़ानापूर्ति कर लौट गए। गौरतलब है कि दंपत्ति ने सब्ज़ी की द्वार पर आपूर्ति के कारण यह खामियाजा भुगता। यदि कोई एक भी ठेले पर मौजूद होता तो लुटेरे को वारदात का मौका नहीं मिलता। बहरहाल छोटी किंतु गम्भीर इस घटना से मोहल्ले के वाशिंदों में चिंता व्याप्त है। क्योंकि यह उपक्षेत्र अब रक सुरक्षित माना जाता रहा है।