जिले में रिकॉर्ड तोड़ मिले कोरोना संक्रमित, आज सामने आए 19 कोरोना संक्रमित
श्योपुर desk/rubarunews.com>>>> लोगो की बढ़ती लापरवाही के बीच कोरोना के नए मामले भी बढ़ते जा रहे है। आज जिले के कुल 233 जांच सैंपल में मिले रिकॉर्ड तोड़ 19 पॉजिटिव मरीज (और इनके अलावा 1 अन्य संक्रमित भी बताया जा रहा है जिसकी पुष्टि समाचार लिखे जाने तक रुबरुन्यूज़ नही करता) ।
आज जिला अस्पताल से आई 38 जांच रिपोर्ट में 06 संक्रमित मिले है जिनमे एक 48 वर्षीय महिला मैन बाजार की, 21 वर्षीय युवक व 45 वर्षीय महिला वार्ड -7 ब्लॉक कॉलोनी के , 32 वर्षीय महिला वार्ड-12 की , 24 वर्षीय युवक वार्ड -16 के , औऱ डिस्ट्रिक्ट जज की पत्नी संक्रमितों में शामिल है, एवं DRDE से आई 53 जांच रिपोर्ट में भी 02 पॉजिटिव मरीज मिले है जो कि कराहल की बताये जा रहे है जिनकी उम्र 45 वर्षीय पुरूष व 30 वर्षीय महिला है।
रात्रि आयी ग्वालियर से आई ICMR की 142 सैंपल में 11 संक्रमित पाए गए है जिनमे 5 संक्रमित बेनीपुरा ( जिनमें 35F , 55F , 28F, 35M ,22M शामिल है) , 03 पुरुष संक्रमित बनवाड़ा, औऱ 02 संक्रमित मानपुर ( जिनकी उम्र 65M, व 55F हैं) और 01 बुजुर्ग महिला संक्रमित जेनी की निवासी है।
जिसके बाद कुल मरीजों का जिले में आँकड़ा 565 के करीब पहुँच चुका है, जिनमे 424 लोग पूर्ण स्वस्थ होकर लौट चुके है एवं 135 कर करीबन एक्टिव कैसस शामिल है। एक्टिव कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 60 होगयी है।
मध्यप्रदेश के कोरोना आंकडे देखे जाये तो 24 घँटे में आये 1700 करीब नए मामलों के बाद कुल मरीजों की संख्या 70,244 होगई है जिनमे करीब 15,474 एक्टिव कैसस व 53,257 लोग रिकवर होचुके हैं है।
आज देश भर में सामने आए लगभग 83,800 नए मामलो के बाद कुल आँकड़ा 40,12,880 को पार कर गया है, जिनमे 8,42,698 एक्टिव केसेस है, औऱ 30,99,980 लोग रिकवर होगये है ओर पुरे देश मे कुल 69,596 लोगो की कोरोना से मृत्यु होचुकी हैं