चाइल्डलाइन ने किया बच्चो की सुरक्षा व कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे मे जागरूक
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा संचालित चाइल्डलाइन टीम द्वारा जिले व गांव – वर्धाबुर्जग, कमालखेडली, पटेलपुरा की बस्तियों में जाकर वहा उपस्थित बच्चो व लोगो को चाइल्डलाइन के कार्यो, बच्चो की सुरक्षा, उनके स्वास्थ्य एवं कोरोना बीमारी से बचाव के बारे मे जागरूक किया गया। इस दौरान टीम सदस्यो द्वारा बच्चो की समस्याओ की जानकारी लेने पर ग्रामीणो द्वारा 7 ऐसे जरूरत मंद परिवारो के बारे में जानकारी दी गयी जिनके पास खाद्य सामग्री नही थी व उनकी स्थिति दयनीय थी। टीम सदस्य द्वारा मदद करते हुए इन जरूरत मंद परिवारो के लिये खाद्य सामग्री पहुचायी गयी इसके साथ ही ग्रामीणो को मास्क वितरित कर, घर से बहार जाते समय मास्क का उपयोग करने के बारे मे समझाया गया।
इस दौरान चाइल्डलाइन समन्वयक विप्लव शर्मा, टीम सदस्य मनोज सोनी, गौरव आचार्य, सत्येन्द्र सिंह, कुलदीप शर्मा, राजेेश मीणा, अनामिका पाराशर, सुमनलता श्रीवास्तव व प्रेमचन्द्र का सहयोग रहा।