ताजातरीनराजनीति

गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने 689 ग्रामीण पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित किया

दतिया @rubarunews.com  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीब कल्याण योजना के तहत आज भोपाल से मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता हितग्राहियों से योजना व उनके व्यवसाय के संबंध में सीधे संवाद किया गया। उन्होंने हितग्राहियों से वर्चुअल चर्चा की। जिसका सीधा प्रसारण विभिन्न चैनलों एवं सोशल मीडिया पर किया गया।

 

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेताओं के इस वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया जिले के ग्राम सिनावल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। गृह मंत्री डॉ मिश्र ने इस अवसर पर जिले के 689 ग्रामीण पथ विक्रेताओं को 10-10 हजार रूपए का बिना ब्याज के ऋण वितरित किया। इनमें दतिया विधानसभा क्षेत्र के 500 हितग्राही शामिल हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं हितग्राहियों के साथ बैठकर चर्चा सुनीं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर भी उपस्थित रहे।

 

डॉ. मिश्र द्वारा ग्राम सिनावल में की गई घोषणाएँ-
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत सिनावल के लिये एक करोड़ 10 लाख 41 हजार रूपए लागत के निर्माण कार्यों की घोषणा की गई। इनमें ग्राम सिनावल में चारागाह निर्माण लागत 14 लाख 96 हजार, सुदूर सड़क निर्माण बड़ौनी रोड़ से सरदार के डेरा की ओर लागत 14 लाख 92 हजार, सुदूर सड़क निर्माण हनुमान मंदिर से क्षेत्रपाल दुबे के खेत की ओर लागत 14 लाख 92 हजार, पंचायत भवन निर्माण लागत 14 लाख 85 हजार, ग्राम सेवनी में एप्रोच रोड़ से मेन रोड से श्मशान की ओर लागत 8 लाख 50 हजार, ग्राम सेवनी में सीसी रोड़ निर्माण मेन रोड से रामसेवक कुशवाह के मकान के मकान तक लागत 7 लाख 80 हजार एवं सीसी रोड़ निर्माण घनश्याम दुबे से 12 नं. मंदिर की ओर लागत 6 लाख 10 हजार रूपए के निर्माण कार्य शामिल हैं।

 

इसी प्रकार सीसी रोड निर्माण मेन रोड से मिडिल स्कूल तक लागत 5 लाख 25 हजार, सीसी रोड निर्माण मिडिल स्कूल से शीतला वाटिका की ओर लागत 5 लाख 10 हजार, पानी की टंकी की बाउण्ड्री वॉल निर्माण लागत 4 लाख 50 हजार, सीसी रोड़ निर्माण झाँसी वाली धर्मशाला से बंशकार मोहल्ला तक लागत 4 लाख 40 हजार, सीसी रोड निर्माण शांतिधाम से कार्य धर्मशाला की ओर लागत 4 लाख 11 हजार, प्राथमिक विद्यालय की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण लागत 3 लाख एवं शांतिधाम निर्माण कार्य ग्राम सिनावल लागत 2 लाख रूपए के निर्माण कार्य की घोषणा की गई।
कार्यक्रम के दौरान वीर सिंह कमरिया, योगेश सक्सैना, प्रशांत ढेंगुला, विनय यादव, अतुल भूरे, जीतू कमरिया, प्रवीण पाठक, लला रजक, कालीचरण कुशवाहा, संतोष चैधरी, बृजकिशोर होतम, सुरेन्द्र गौतम, आनंद जैन, संदीप जैन, संजू पटेल आदि उपस्थित रहे।