गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने भांडेर में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को देखा
दतिया से पीयूष राय की रिपोर्ट
दतिया @rubarunewsworld.com भांडेर उप चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 सितम्बर 2020 को मंडी प्रांगण भाण्डेर में आयोजित कार्यक्रम में पधार रहे है। उक्त कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा।
शनिवार को मप्र शासन के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भांडेर पहुंचे एवं भांडेर में कल 13 सितम्बर को होने वाले विशाल कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। तहसील भांडेर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल 13 सितम्बर को कृषि मंडी प्रांगण में हितग्राहियों के कार्यक्रम में आ रहे हैं।
गृहमंत्री ने आज कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर संजय कुमार, एसपी अमन सिंह राठौर, डॉ सन्तराम सरोनिया, बल्ले रावत, प्रमोद पुजारी मौजूद रहे।