ताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

खैमारिया कांग्रेस जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने

भिण्डrubarudesk/@www.rubarunewsworld.com>>अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद से एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे की अनुशंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने एतहार(अटेर)निवासी राकेश खैमारिया को जिला कांग्रेस कमेठी जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। श्री खैमारिया ने अपने मनोनयन पर शीर्ष नेतृत्व का आभार मानते हुए कहा मुझे वरिष्ठ नेताओ ने जो जिम्मेदारी दी है उसे में समर्पण की भावना से निभाउंगा और संगठन को मजबूती प्रदान करूँगा। श्री खैमारिया को अध्यक्ष बनने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जय श्री राम बघेल, प्रवक्ता अनिल भारद्वाज, डॉ.तरुण शर्मा, संजय भूता, अरविंद बघेल, सोमराज सिंह नरवरिया, राजमणी शर्मा, हरेकृष्ण शर्मा, एड. अरुण शर्मा, रूपसिंह सरैया, अनिल कटारे आदि ने बधाई दी है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com