कोरोना संक्रमित मरीजों को नियमित काढ़ा दे रहे हैं राजू सेंन
दतिया से प्रशान्त गुप्ता की रिपोर्ट
दतिया@rubarunews.com>>>>> जिला चिकित्सालय में बने कोविड-19 आइसोलेशन और कोरन्टीन सेंटर में नियमित रूप से संक्रमित मरीजों को विभागीय दिशा निर्देशों के तहत किया जा रहा है आयुर्वेदिक त्रिकटू काढ़ा वितरण।
आयुष विंग में पदस्थ राजीव सेन उर्फ राजू भाई द्वारा विभागीय दिशा निर्देशों के तहत किया जा रहा है आयुर्वेदिक त्रिकटू काढ़ा वितरण। आयुर्वेदिक काढ़ा को उबालकर काढ़ा बनाकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं राजू सेन। सेवाभावी राजू सेन आयुष विंग में पंचकर्म सहायक के पद पर कार्यरत हैं जो लगातार पूर्व महामारी के दौर में स्वयं चिंता किए बगैर विभागीय अधिकारियों के निर्देशन में जिला चिकित्सालय व जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर कोविड सेंटर एवं आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को प्रदान करते हुए अपने दायित्व कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
राजीव कुमार सेन सेवाभावी होने के साथ ही वे अपने पदीय कर्तव्य और दायित्व को बड़ी लगन और निष्ठा से कर रहे हैं। उनके कार्य को रेखांकित करते हुए उन्हें पूर्व में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक रामजीशरण राय व जिला इकाई मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान सरदार सिंह गुर्जर, बलवीर पाँचाल, जिला बाल अधिकार मंच के अशोक कुमार शाक्य आदि द्वारा उन्हें सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजीव सेंन द्वारा विभागीय कार्ययोजना अनुसार शहरी क्षेत्र में होम्योपैथी व आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण भी किया गया था।
इसके साथ ही अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा राजीव सेन को सम्मानित किया गया। उनके कार्यों व दायित्वों को रेखांकित करते हुए लोगों द्वारा उन्हें नियमित सम्मानित किया जा रहा है। यह अपने आप में बड़ी बात है कि उनको सेवा प्रदान करने पर लगातार सम्मान प्राप्त हो रहे हैं।