कनेरा परियोजना के अन्यत्र शिफ्ट करने पर अटेर की जनता में उबाल
भिण्डrubarudesk/@www.rubarunews.com>> चंबल की कनेरा उद्वहन सिंचाई परियोजना को क्वारी नदी पर शिफ्ट किये जाने के पुनरक्षित प्रस्ताव पर अटेर क्षेत्र के किसान लामबंद हो गए हैं ।इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में तहसीलदार पीके गर्ग को मप्र किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव हरिकृष्ण शर्मा (कृष्णा पुरोहित) के नेतृत्व में अटेर क्षेत्र में चंबल नदी पर प्रस्तावित कनेरा उद्वहन सिंचाई परियोजना को क्वारी नदी पर ले जाने के प्रस्ताव के विरोध में अटेर क्षेत्र के कई गांवों से आए किसानों ने तहसीलदार भिंड को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने के द्वारा बताया गया कि अटेर विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित कनेरा उद्वहन सिंचाई परियोजना को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते साल भर सूखी रहने वाली क्वारी नदी पर शिफ्ट करने के लिए 390 करोड़ का पुनरीक्षित प्रस्ताव भेजा गया है जबकि बारिश को छोडक़र शेष महीनों में सूखी पड़ी रहती है। ऐसे में इस नदी पर बांध बनाने का औचित्य समझ से परे है जबकि क्वारी नदी पर हर 8 किलोमीटर पहले से ही स्टाप डैम बने हुए हैं 7 इस योजना का तीन बार शिलान्यास भी हो चुका है 1984 से लंबित इस योजना के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद हो चुके हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि सालों से प्रतीक्षारत इस परियोजना के नाम पर विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर से जनता के साथ धोखा करने एवं एवं रकम हड़पने की योजना शुरू कर दी है। ज्ञापन में इस योजना को क्वारी नदी पर स्थानांतरित न करते हुए चंबल नदी पर ही प्रारंभ करने की मांग की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा इस परियोजना का शुभारंभ सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के द्वारा किया गया था। उसके पश्चात पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व:सत्यदेव कटारे के प्रयास से कार्य पुन: प्रारम्भ हुआ। लेकिन आज कुछ अधिकारियों ने अटेर का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा नेता के इशारे पर इसे अंयत्र मोदना के पास क्वारी नदी पर भेजना चाहते है हम इसका कड़ा विरोध करते है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल, प्रवक्ता अनिल भारद्वाज,नगर अध्यक्ष संजय भूता, युवा कांग्रेस का.अध्यक्ष अटेर बिज्जू यादव, सोमेश कृष्ण शास्त्री, मंगेश शर्मा, विकास शर्मा, राजेश सिंह, राघव पुरोहित, सुनील कांकर, शिवकुमार शर्मा, आनंद शर्मा, शेरसिंह, अजय वर्मा, गिर्राज व्यास, नौरंग सिंह, अभिषेक बौहरे, अरविंद बघेल, अमित पुरोहित, हरेंद्र सिंह, शिवा बरुआ, अंकित पचौरी, मनीष दुबे, सोमेश शर्मा, अभय यादव, ऋषि श्रीवास्तव, अजय शर्मा, अभिजीत कुमार, अंकित दोहरे, राजकुमार यादव, दीपक भदौरिया, नंदू शर्मा, सचिन ओझा, रामू, अजय कुमार एवं क्षेत्र के किसान शामिल रहे।